advertisement
छत्तीसगढ़बस्तर जिला

जगदलपुर : तहसीलदार से वैवाहिक समारोह के आयोजन हेतु ली जा सकती है अनुमति : मास्क पहनना और न्यूनतम 01 मीटर की सामाजिक दूरी अनिवार्य

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अय्याज तम्बोली द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लिए लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। जिसमें नगर निगम जगदलपुर क्षेत्र को छोड़कर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सभी पंजीकृत प्रतिष्ठान (निजी एवं व्यवसायिक) को 50 प्रतिषत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ परिचालन की अनुमति दी जाती है। इन क्षेत्रों में सेलून, ब्यूटी पार्लर, पान, गुटखा एवं तंबाकु, सभी माॅल, सामुदायिक भवन, सामाजिक भवन, वैवाहिक भवन का उपयोग एवं परिचालन प्रतिबंधित होगा। किसी भी धार्मिक संस्था के खोलने की अनुमति वर्तमान में नहीं दी जा रही है। वैवाहिक समारोह के आयोजन हेतु संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार से अनुमति प्राप्त की जा सकती है। अधिकतम 20 लोगों के साथ निजी स्थान (घर में) में विवाह की अनुमति दी जा सकेगी।

        जिले में किसी भी स्थान पर दुकान संचालन एवं अन्य गतिविधियों के दौरान इस बात को ध्यान मेें रखा जाए कि जिले में धारा 144 प्रभावशील है। महामारी अधिनियम के तहत् हर कार्यवाही को अंजाम देने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है तथा न्यूनतम 01 मीटर की सामाजिक दूरी के साथ कार्य करना होगा।

       जिला प्रशासन ने नगर निगम जगदलपुर क्षेत्र के लिए सभी 48 वार्डों का अवलोकन किया गया। अवलोकन पश्चात् ऐसे वार्ड जहां भीड़-भाड़ कम होता हो, बड़े बाजार नहीं है, बड़ी संख्या में एक साथ दुकाने नहीं है, ऐसे वार्डो में दुकान प्रारंभ की अनुमति दी जाती है जिनमें महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव वार्ड क्रमांक-01, शिव मंदिर वार्ड क्रमांक-03, वीर सावरकर वार्ड क्रमांक-05, सरदार भगत सिंह वार्ड क्रमांक-06, लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-08, महात्मा गांधी नगर वार्ड क्रमांक-22, स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक-30, ठाकुर अनुकूल देव वार्ड क्रमांक-31, पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक-32 और छत्रपति शिवाजी वार्ड क्रमांक-35 (धरमपुरा-चित्रकोट रोड पर स्थित दुकानों को छोड़कर), गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक-36, (धरमपुरा-चित्रकोट रोड पर स्थित दुकानों को छोड़कर), लोकमान्य तिलक वार्ड क्रमांक-37 (धरमपुरा-चित्रकोट रोड पर स्थित दुकानों को छोड़कर), अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड क्रमांक-38 (धरमपुरा-चित्रकोट रोड पर स्थित दुकानों को छोड़कर), डाॅ. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक-40, चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-41, महाराणाा प्रताप वार्ड क्रमांक-47 और कुशाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक-48 शामिल है।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button