स्वास्थ्य विभाग द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ की संविदा भर्ती हेतु 24 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
बीजापुर 21 अप्रैल 2021- स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैश्विक कोविड महामारी नियंत्रण एवं उपचार के मद्देनजर राज्य आपदा मोचन निधि एवं कोविड कार्यों के लिए प्राप्त मद के अंतर्गत विभिन्न पैरामेडिकल स्टाफ की संविदा भर्ती हेतु इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से 24 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत लैब टेक्नीशियन के 10 पद, फार्मासिस्ट के 5 पद, स्टॉफ नर्स के 30 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 5 पद,वार्ड बॉय के 20 पद, वार्ड आया के 10 पद, वाहन चालक के 5 पद तथा एएनएम के 17 पदों पर आगामी 3 माह की अवधि के लिए संविदा नियुक्ति हेतु कार्यालयीन ई-मेल आईडी sdrfcmhobijapur@gmail.com में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किया गया है। आवेदक को बीजापुर जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। भर्ती हेतु जारी परिपत्र में दर्शित 16500 रुपये या उससे कम मानदेय वाले पदों के लिए बीजापुर जिले के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी तथा जिले के मूल निवासी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में अन्य जिले के अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जायेगा।भर्ती सम्बन्धी समस्त अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार जिला स्वास्थ्य चयन समिति को होगा जो आवेदकों को मान्य होगा। चयनित अभ्यर्थियों को एकमुश्त संविदा मानदेय प्रदान किया जायेगा। संविदा भर्ती सम्बन्धी नियम, योग्यता इत्यादि विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप बीजापुर जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीजापुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर लॉगिन कर देखी जा सकती है।