राजनांदगांव । शहर के सबसे बड़े व्यापारिक केंद्र गुड़ाखू लाइन और पॉश कालोनी एरिया ममता नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने यहां बेरिकेटिंग की। एक दिन पहले गुड़ाखू लाइन में पांच और पिछले तीन-चार दिनों में ममता नगर में आधा दर्जन से अधिक संक्रमित सामने आए थे। इसको लेकर प्रशासन ने दोनों एरिया को सील कर दिया है। दोनों कंटेनमेंट के लिए प्रशासन ने कार्रवाई के लिए अफसरों की ड्यूटी भी लगाई है। कंटेनमेंट के दौरान यहां घर पहुंच सेवा के माध्यम से ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होगी। सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। केवल मेडिकल इमरजेंसी सेवा वाहन ही आना-जाना कर सकेंगे। पुलिस की पेट्रोलिंग भी होगी। इसके अलावा संक्रमित परिवार के आसपास रहने वाले लोगों की भी कोरोना जांच की जाएगी।
दो सौ मीटर एरिया सील जिन घरों में कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं। उसके दो सौ मीटर एरिया को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाकर सील करा दिया है। कंटेनमेंट के लोगों को घरों में कोरोना बचाव के लिए जारी प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह में शहर समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमित बढ़े हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाना शुरू किया है। कलेक्टर टीके वर्मा ने निर्देशित किया है कि जहां संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, उसके दो सौ मीटर के एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाकर पाबंदी का पालन कराएं।
जिले में मिले 205 संक्रमित, दो की मौत जिले में शुक्रवार को कोरोना के 205 नए संक्रमित की पहचान की गई। संक्रमितों के संपर्क के आए लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं दो लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। नए संक्रमितों में 109 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 49 संक्रमित अकेले डोंगरगढ़ में मिले। खैरागढ़ में 20 पाजिटिव की पहचान की गई। ब्लाकों में मोहला व मानपुर में एक भी कोरोना का केस नहीं मिला, बाकी में पाजिटिव मरीज पाए गए। शहरी क्षेत्र में नंदई व स्टेशन पारा में छह-छह पाजिटिव मिले। बजरंगपुर नवागांव में पांच संक्रमित पाए गए। शहर में कुल 96 नए पाजिटिव मिले हैं। सीएमएचओ डा. मिथलेश चौधरी ने बताया कि जिले में 16 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।