छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

मितान महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की अनुपम छटा

राजनांदगांव । मितान महोत्सव में कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृतिक की छटा बिखेरी। महोत्सव में सुआ, करमा ददरिया नृत्य की धूम रही। कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने महोत्सव का आनंद उठाया। मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ के तत्वावधान में बीते दिनों गुंडरदेही में मितान महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके पहले रोड-शो हुआ।

इसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक मंच रंग झरोखा, कारी बदरिया, संगी के मया, सोनहा बादर, जंवारा के कलाकारों सहित ख्याति प्राप्त लोकगायक कुलेश्वर ताम्रकार, विष्णु कश्यप, महादेव हिरवानी, सोहिल रंगारी, सुमित साहू, प्रदीप साहू, राजेश साहू, परमानंद गुरुपच शामिल थे। मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष और द्वितीय मितान महोत्सव के प्रेरणास्रोत राजेश मारू ने हरी झंडी दिखाकर रोड शो को रवाना किया।

कलाकारों ने मोहा दर्शकों का मनः रोड शो में गंधर्व बाजा, कांकालिन, रहस नृत्य बोड़रा, डंडा नृत्य नागरडबरी के कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। गायक कुलेश्वर ताम्रकार ने अपने लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देकर रोड शो में चार चांद लगा दिया। रोड शो के बाद गंधर्व बाजा पार्टी और रहस डंडा नृत्य वाले कलाकारों ने का मंच पर शानदार प्रदर्शन किया। मंचीय प्रस्तुति के दौरान मोहरी की आवाज सुनते ही दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी।

महोत्सव में मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत लोकमंच लोकरंग अर्जुंदा के संचालक दीपक चंद्राकर, राजगामी संपदा न्यास राजनांदगांव के अध्यक्ष विवेक वासनिक, वरिष्ठ साहित्यकार व लोक गायक सीताराम श्याम, लोक कलाकार व कवि बेनु राम सेन, वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश देशमुख, मितान राजनांदगांव के अध्यक्ष राजेश मारु ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि कांकेर के सांसद मोहन मंडावी थे। विशेषअतिथि के रूप में बालोद जिपं अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा, गुंडरदेही के पूर्व विधायक राजेंद्र राय, जनपद पंचायत डौडी लोहारा के उपाध्यक्ष पोषण बनपेला, तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष हृदय राम सोरी, नगर पंचायत गुंडरदेही के पूर्व अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर, जिला भाजपा बालोद की उपाध्यक्ष सुशीला साहू उपस्थित रही। स्वर कोकिला कविता वासनिक ने पता ले जा रे गाड़ी वाला, कर्मा सुनेला चले आबे गा, हर चांदी हर चांदी गीत गाकर दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। वासनिक के साथ उनकी सुपुत्री हिमानी वासनिक ने भी अपने स्वर का जादू बिखेरा।

हिरवानी ने बटोरीं तालियां: महादेव हिरवानी ने अपनी सुमधुर आवाज से बाम्हन चिरैया, तोर मया के मारे रे दोस, तोर कारण बइहा बनेव तोर कारण ,गीतों को गाकर उपस्थित कला रसिकों की तालियां बटोरी। लोक मंच स्वर धारा राजनांदगांव के संचालक गायक विष्णु कश्यप ने होली गीत प्रस्तुत कर अपना रंग जमाया। रंग झरोखा, सोनहा बादर, लोक सृजन और जवारा की टीम ने छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति से सराबोर कार्यक्रम प्रस्तुत कर आयोजन को नई ऊंचाई प्रदान की। धन्नाू साहू कृत लोक मंच जंवारा की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध होते रहे। इस दौरान जगदीश देशमुख, सीताराम श्याम, मोतीलाल हिरवानी, हर्ष कुमार बिंदु, वीरेंद्र बहादुर सिंह, महेश्वर दास साहू, बेनु सेन, नरेंद्र साहू, वीरू साहू, तोषदास साहू, विनोद गौतम, मनोहर यादव, दीपक महोबिया व अन्य मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button