advertisement
छत्तीसगढ़महासमुन्द जिला

CG : मजदूरी का पैसा लेकर वापस घर जा रहा था युवक, हादसे में दर्दनाक मौत…

महासमुंद। खदान मजदूरी का पैसा लेकर वापस घर जाते समय एक व्यक्ति की महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम घोडारी के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसपर मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कांपा थाना तुमगांव निवासी लक्ष्माण खंडेलवाल नदी चौंक ग्राम घोडारी के पत्थर खदान मे काम करने जाता था, जो 05 अप्रैल 2025 को खदान मजदूरी लेने आया गया था, तथा मजदूरी लेकर वापस शाम करीब 06:00 बजे अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 CZ 8142 से गाव कांपा जा रहा था।

इसी दौरान NH 53 रोड कर्नेल ढाबा ग्राम घोडारी के पास ग्राम बरबसपुर की ओर से विपरित दिशा से आ रहा मोटर सायकल क्रमांक CG06 GZ 3853 का चालक अपनी मोटर सायकल को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सींडेंट कर दिया। एक्सींडेंट से लक्ष्मण खंडेलवाल को सिर, कंधा, कमर एवं बांया पैर में गंभीर चोंट लगने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गया। बताया गया मोटरसायकल क्रमांक CG06 GZ 3853 का चालक अपने मोटर सायकल को लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मारने से लक्ष्मकण खंडेलवाल का मौत हुआ है, घटना को गोलू चंद्राकर एवं थानसिंह साहू, नागेश साहू देखें है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध धारा 106(1)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button