advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : पंडरी के कपड़ा शोरूम से लाखों की चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। दिनांक 31 मार्च 2024 की रात पंडरी स्थित ‘श्री शिवम’ नामक कपड़ा शोरूम से लाखों रुपये नकदी चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। शोरूम संचालक संजय राठी द्वारा थाना सिविल लाईन में अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने अपराध क्रमांक 141/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी विश्लेषण एवं पूछताछ के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई।

जांच के दौरान दुकान में कार्यरत राजेश टण्डन के ऊपर संदेह गहराया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपने मामा परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम, सुरेश दीवान और मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाकर उसे अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹16,89,970 नगद, दो कार, एक एक्टिवा, एक पल्सर मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन सहित कुल ₹23 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की गई। आरोपियों से शेष रकम की बरामदगी हेतु पुलिस रिमांड लिया जाएगा। इस त्वरित और सफल कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा टीम को ₹10,000 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button