भारतीय जनता पार्टी के 45 वे स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण है ज्ञात हो की 6 अप्रैल 1980 को ही शिवाजी पार्क में दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेई जी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का प्रथम सम्मेलन हुआ था जिसमें राजनांदगांव से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल को उपस्थिति का सौभाग्य मिला सम्मेलन में एक नए भारत की परिकल्पना की गई अनेको संघर्षों के साथ वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अथक प्रयास इसी दिशा में निरंतर जारी है भारत विश्व पटल पर मजबूती से उभर रहा है।
इस बार बीजेपी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मनाया जाएगा. 6 अप्रैल को पार्टी पदाधिकारी कार्यालय की सजावट कर कार्यालय और अपने-अपने घरों पर बीजेपी का ध्वजारोहण करेंगे. ध्वज के साथ सेल्फी लेना और सोशल मीडिया पर #bjp4viksitBharat हैशटैग के साथ पोस्ट करना है. 7 अप्रैल 2025 को सदस्यों संग स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ पर डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं० दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता का चित्र लगाकर पुष्पांजलि करना है. बूथ पर बूथ समिति के सदस्य और पन्ना प्रमुखों, प्राथमिक और सक्रिय सदस्यों के अलावा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे. बूथ पर वरिष्ठ कार्यकर्ता का एकल भाषण भी होगा.
8-9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन करना है. जिसमें बीजेपी के चुनावी और संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन, प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के साथ 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा विषय पर उद्बोधन होगा. साथ ही 7-12 अप्रैल 2025 को बूथ चलो अभियान के अंतर्गत मंडल अध्यक्ष स्तर से ऊपर के सभी कार्यकर्ता (वर्तमान/पूर्व/वरिष्ठ) गांव/शहर वार्ड में प्रवास करेंगे.
वहीं 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ० भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पार्टी द्वारा 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है, इसमें 13 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा, परिसर की स्वच्छता और दीप प्रज्जवलन, 14 अप्रैल बाबा साहब की मूर्तियों पर माल्यार्पण और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन होगा।
इसके बाद 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रत्येक संगठनात्मक जिले में विचार गोष्ठी दो सत्रों में होगी. इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर एवं गांव के प्रत्येक मंडल में वरिष्ठ नेताओं उपस्थिति में बैठकों का दौर लगातार जारी है भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि इस बार भाजपा का स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत मुख्य वक्ता के रूप में संतोष अग्रवाल तरुण लहरवानी गोलू गुप्ता रवि सिन्हा विजय राय इरफान शेख सहित भाजपा के ज्येष्ट एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं मातृ शक्तियों उपस्थिति थी।

0 11 2 minutes read