गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में संचालित पुलिस की पाठशाला प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। वर्तमान में लगभग 1100 छात्र-छात्राएं इसका लाभ ले रहे हैं। इस पाठशाला में सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। इसी कड़ी में जिले की डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर (सीजीपीएससी चयनित) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित इस पाठशाला में लगभग 35 प्रतियोगी परीक्षा संबंधी पुस्तकें भेंट कीं। उन्होंने ये पुस्तकें पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को सौंपीं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने ऋचा चंद्राकर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आपके योगदान से यहां अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को निश्चित ही लाभ मिलेगा और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी।

0 30 Less than a minute