advertisement
छत्तीसगढ़रायगढ जिला

CG : राजस्व पखवाड़ा शिविर 7 अप्रैल से

रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु रायगढ़ जिले के ग्रामों में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन 7 से 21 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। राजस्व पखवाड़ा में नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपर्वतन, त्रुटि सुधार, वृक्ष कटाई, किसान किताब, आय जाति निवास प्रमाण पत्र संबंधी आवेदन लिए जायेंगेे। जिसका प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। जिसके लिए शिविर स्थल, शिविर स्थल में शामिल गांव एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। राजस्व पखवाड़ा के लिए समय प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व पखवाड़ा के प्रथम दिन 7 अप्रैल को पंचायत भवन जामगांव में शिविर का आयोजन होगा। जिसमें कुुकुर्दा, छुहीपाली, नवापारा, जामगांव, बेहरापाली, कोयलंगा, भुईयांपाली, कोलाईबहाल, मनुवापाली एवं सरईपाली ग्राम शामिल होंगे। जिसके लिए राजस्व निरीक्षक नंदराम पटेल मोबा.7693962155 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह 9 अप्रैल को पंचायत भवन मौहापाली में शिविर का आयोजन होगा।

जिसमें गोपालपुर, भिखारीमाल, कोतरलिया, चिटकाकानी, पण्डरीपानी पूर्व, बेंदराचुवां, जुर्डा, सियारपाली, कोटरापाली, कोटमार, कारीछापर, लोईंग, विश्वनाथपाली, कोसमपाली, मौहापाली, सकरबोगा, साल्हेओना, बनोरा, बेलरिया, डूमरपाली एवं बड़े अतरमुड़ा ग्राम शामिल है। जिसके लिए राजस्व निरीक्षक नंदराम पटेल मोबा.7693962155 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 11 अप्रैल को पंचायत भवन तिलगा में शिविर का आयोजन होगा। जिसमें तिलगा, झारगुड़ा, नटवरपुर, अड़बहाल, देवबहाल, भगोरा, सपनई, बलभद्रपुर, सरबहाल, सिकोसीमाल, बनबहरी, नवबहाल, टारपाली, पतरापाली पू. ग्राम शामिल है।

जिसके लिए राजस्व निरीक्षक श्रीमती मनिषा निकुंज मोबा.नं.9009954982 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 15 अप्रैल को पंचायत भवन गेरवानी में शिविर का आयोजन होगा। जिसमें खैरपुर, टीपाखोल, चिराईपानी, गेरवानी, शिवपुरी, देलारी, पाली, लाखा एवं चिराईपानी ग्राम शामिल है। जिसके लिए राजस्व निरीक्षक श्रीमती मनिषा निकुंज मोबा.नं.9009954982 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 17 अप्रैल को पंचायत भवन कछार में शिविर का आयोजन होगा। जिसमें कोड़तराई, कुशवाबहरी, केराझर, गढ़कुर्री, परसदा, मुरालीपाली, डोंगाढ़केल, पंडरीपानी पं., कांशीचुवां, डोंगीतराई, हरदीझरिया, कछार लेबड़ा, चारभांठा, डूमरपाली, बनहर, देवरी, गेजामुड़ा, रामपुर छोटे, कोसमपाली, जोरापाली, कोसमनारा, कलमी, सांगीतराई, धनागर, ननसिया, केनापाली, छुहीपाली, अमलीभौना, उच्चभिट्ठी एवं कोकड़ीतराई ग्राम शामिल है। जिसके लिए राजस्व निरीक्षक श्री महेशराम चौहान मोबा.नं. 9981924916 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 19 अप्रैल को पंचायत भवन कांटाहरदी में शिविर का आयोजन होगा। जिसमें जामपाली, बघनपुर, उसरौट, बायंग, पनझर, रानीगुड़ा, नंदेली, बैसपाली, सरडामाल, बोकरामुड़ा, बरपाली, मौहापाली, अरसीपाली, नावापारा, जुनवानी, तारापुर, औराभांठा, कुरमापाली, ठाकुरपाली, कोतरा, बालमगोडा, कुलबा, नवागांव, सरवानी, लिटाईपाली, कांटाहरदी, सहसपुरी, बरदापुटी, बसंतपुर, नौरंगपुर, भातपुर, साल्हेपाली, दुलोपुर, पटेलपाली, तरकेला, कुसमुरा एवं बनसिया ग्राम शामिल है। जिसके लिए राजस्व निरीक्षक श्री सुरेश पटेल मोबा.नं. 94252-50514 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 21 अप्रैल को पंचायत भवन संबलपुरी में शिविर का आयोजन होगा। जिसमें बरमुड़ा, संबलपुरी, बादपाली, रेगड़ा, भेलवाटिकरा, दनौट, बरलिया, आमापाली, लामीदरहा, नवागांव, चक्रधरपुर, धुमाबहाल, छिरवानी, बंगुरसिया एवं जुनवानी ग्राम शामिल है। जिसके लिए राजस्व निरीक्षक श्रीमती मनिषा निकुंज मोबा.नं.9009954982 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button