भिलाई। गंजपारा दुर्ग निवासी चन्द्र भुषण साहू की धर्मपत्नी गीता देवी साहू के निधन के पश्चात चन्द्र भुषण साहू ने उनके नेत्रदान कर समाज को सकारात्मक राह दिखाई एवं दो परिवारों को नई ज्योति प्रदान की। चन्द्र भुषण साहू ने कहा उनकी पत्नी गीता देवी साहू लम्बे समय से अस्वस्थ थी कल उनके निधन के पश्चात नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों के प्रस्ताव पर हमने नेत्रदान कर गीता देवी साहू का जीवन सार्थक किया चन्द्र भुषण साहू ने बताया वह कई वर्षों से मुस्कान मित्र फाउंडेशन के सदस्य हैं जहाँ उन्हें रोज सुबह अच्छे स्वास्थ्य के साथ साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी व सकारात्मक विचारों से अवगत करवाया जाता है जिसका परिणाम है कि आज मेरी पत्नी इस दुनिया में नहीं रहने के बावजूद नेत्रदान के माध्यम से दो लोगों के जीवन को संवार गई।
मुस्कान मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने जानकारी दी कि चन्द्र भुषण साहू पूर्व में अपने भतीजे को किडनी दान कर चुके हैं और अब अपनी पत्नी के नेत्रदान कर समाज को एक और सीख दे दी मुस्कान मित्र फाउंडेशन को अपने सदस्य चन्द्र भुषण साहू जी पर गर्व है। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ संदीप,डॉ उत्कर्ष, नेत्र सहायक विवेक कसार ने कॉर्निया कलेक्ट किए। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया, मुकेश राठी,हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सुरेश जैन,राजेश पारख,मंगल अग्रवाल,जितेंद्र कारिया साहू जी के निवास पहुंचे और नेत्रदान प्रक्रीया में सहयोग किया। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य मुकेश राठी ने कहा साहू टायर्स के संचालक चन्द्र भुषण साहू व्यापारिक व सामाजिक रूप से काफी प्रतिष्ठित हैं अतः उनकी पत्नी के नेत्रदान से समाज में जागरूकता बढ़ेगी एवं हमारी संस्था के अभियान को गति मिलेगी।