advertisement
मध्य प्रदेश

ग्वालियर में 1347.6 करोड़ रुपये का वेस्टर्न बाईपास बनेगा, ग्वालियर-चंबल और मुरैना के क्षेत्रों को होगा लाभ

ग्वालियर
 ग्वालियर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने 1347.6 करोड़ रुपये की लागत से वेस्टर्न बाईपास बनाने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बाईपास से ग्वालियर-चंबल के साथ मुरैना और आसपास के इलाकों को भी फायदा होगा। सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस प्रोजेक्ट को जल्दी शुरू करने का अनुरोध किया था। यह सड़क NH-46 और NH-44 से जुड़ेगी। साथ ही, यह आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगी, जिससे पूरे इलाके में कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि उन्होंने नितिन गडकरी से जनवरी 2024 में दिल्ली में मुलाकात की थी। उन्होंने वेस्टर्न बाईपास के बजट और घोषणा को लेकर जल्द फैसले लेने का आग्रह किया था। अब बाईपास को मंजूरी मिल गई है। इस सड़क परियोजना से ग्वालियर-चंबल और मुरैना जिलों के कई तहसील और ब्लॉक भी आपस में जुड़ जाएंगे। इससे लोगों को आने-जाने में आसानी होगी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया धन्यवाद

सिंधिया ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी जी का हृदय से आभार जिन्होंने मेरे अनुरोध पर ग्वालियर के पश्चिमी हिस्से में 28।516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण हेतु 1347.6 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर पूरे क्षेत्र को एक अनुपम सौगात दी है। इससे पूरे इलाके को बहुत फायदा होगा।
लोगों का होगा लाभ

यह बाईपास 4 लेन का होगा। इस पर गाड़ियां आसानी से आ-जा सकेंगी। इससे ट्रैफिक कम होगा और लोगों का समय बचेगा। यह बाईपास ग्वालियर के पश्चिमी हिस्से में बनेगा। इससे शहर के अंदर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। लोग आसानी से शहर के बाहर से ही निकल सकेंगे।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button