राजनांदगांव। शिक्षा व संस्कार के क्षेत्र में अग्रणी जिले की प्रतिष्ठित शाला गायत्री विद्यापीठ में 29 मार्च दिन शनिवार को गायत्री टैलेन्ट सर्च 2025 का भव्य आयोजन किया गया।
दो समूह में आयोजित यह प्रतियोगिता जिले के सभी विद्यार्थियों के लिए रखी गई थी, जिसमें प्राम समूह में 7 से 12 वर्ष एवं द्वितीय समूह में 13 से 18 वर्ष के बच्चों हेतु यह प्रतियोगिता रखी गई। इस प्रतियोगिता में फैंसी ड्रेस, डांस, गायन, वादन, ड्रार्इंग, योगा एवं खेल जैसी महत्वपूर्ण विद्या शामिल हैं। इसमें विद्यालय के विभिन्न प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं अन्य प्रतिभागी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
उक्त आयोजन का उद्देश्य बताते हुए शाला की प्राचार्य शैलजा नायर ने कहा कि यह प्रतियोगिता नगर के विभिन्न प्रतिभावान बच्चों को मंच प्रदान कर उनमें छिपी प्रतिभाओं को निखाकर उन्हें आगे लाकर उनके व्यक्तित्व को और भी बेहतर बनाना हमारा उद्देश्य है।
इसमें विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से पुरस्कार के साथ-साथ छात्रवृत्ति भी प्रदान कर उनके सुनहरे भविष्य हेतु मार्गदर्शन एवं अवसर प्रदान किया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में आज का यह शुभारंभ शानदार रहा। इन नन्हें कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। तालियों की बौछारों से सभागार आच्छादित रहा। एक से बढ़कर एक प्रस्तुती, आरंभ से अंत तक सभी में उत्साह एवं प्रसन्नता बनी रही। इसका दूसरा चरण आगामी 10 अप्रैल को होने जा रहा है, जिसका मेगा फाइनल 13 अप्रैल गुरुवार को विद्यालय परिसर में ही आयोजित होगा।
इस अवसर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, संध्यादेवी सिंघल, सचिव गगन लड्ढा, सहसचिव निकुंज सिंघल, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सूर्यकान्त जी चितलांग्या, संरक्षक नंदकिशोर सुरजन, सुषमा सुरजन, सांस्कृतिक प्रभारी हरीश गांधी, रूपाली गांधी, एकेडमिक डायरेक्टर अमित उत्तलवार, स्कूल प्रशासक अनिल बाजपेयी, प्राचार्य शैलजा नायर, पिंकी खण्डेलवाल, सीमा श्रीवास्तव, उपप्राचार्य रश्मि ठाकुर, वंदना डुंभरे, तामेश्वरी साहू, स्कूल मैनेजर तरणजीत सिंह टूटेजा, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित थे।

0 33 1 minute read