कोरबा। कटघोरा-बिलासपुर हाईवे पर चैतमा के पास बुधवार शाम तेज रफ्तार गैस टैंकर ने सामने जा रहे मालवाहक ऑटो को टक्कर मार दी। घटना में ऑटो सड़क किनारे पलट गई, जिसमें सवार 4 लोग घायल हो गए। ऑटो सवार सभी लोग कटघोरा क्षेत्र के निवासी और एक ही परिवार के हैं।
वे मालवाहक में सामान भरकर पाली क्षेत्र में नवरात्रि पर आयोजित मेले में दुकान लगाने जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को कटघोरा अस्पताल पहुंचकर भर्ती कराया गया है। गैस टैंकर कटघोरा की ओर से बिलासपुर की ओर जा रहा था।