राजनांदगांव, 3 अप्रैल। राजनांदगांव के सदर बाजार स्थित महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में सप्त दिवसीय भजन संध्या के तहत 2 अप्रैल की रात भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित गायक अभिजीत जोशी (रिंकू) ने अपनी सुमधुर वाणी से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भजनों की मधुर धुनों पर भावविभोर होकर भगवान की भक्ति में लीन हो गए।

चिराग शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के पावन पर्व पर भक्तों को आध्यात्मिक आनंद प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि श्री महालक्ष्मी उत्सव सेवा समिति द्वारा किए गए इस आयोजन को भक्तों ने अपार सराहना दी। कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रांगण में दिव्य अलौकिक वातावरण बना रहा, जहां श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भजन गाकर अपनी आस्था प्रकट की।

इस भजन संध्या में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही दूर-दराज से आए भक्तों ने भी भाग लिया। भजन संध्या का आयोजन पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया, जिसमें भजनों की गूंज से संपूर्ण मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो उठा। आयोजकों ने इस भजन संध्या अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से अपील की है।