डोंगरगढ़। आबकारी विभाग के वृत्त डोंगरगढ़ के नए प्रभारी अनिल सिंह के नेतृत्व में बीती रात नगर के विभिन्न होटल-ढाबों पर छापेमारी कर सघन जांच की गई। रेलवे स्टेशन रोड स्थित बसेरा होटल, खंडूपारा के राज होटल, शेरे पंजाब होटल, नया बस स्टैंड स्थित खालसा होटल और पुराना बस स्टैंड के मान होटल में दबिश दी गई। जांच के दौरान बसेरा होटल और मान होटल में मदिरापान की पुष्टि होने पर 36(सी) का प्रकरण दर्ज किया गया।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, सहायक आयुक्त ने सभी वृत्त प्रभारियों को होटल-ढाबों की नियमित जांच और अवैध मदिरा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।