advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : ईद मिलन समारोह के अवसर पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

राजनांदगांव । शहर के मोतीपुर रामनगर क्षेत्र स्थित मदरसा गुलशने रजा में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन में महापौर मधुसूदन यादव, नगर निगम अध्यक्ष तोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, वार्ड नं. 7 की पार्षद तृप्ति शांति पात्रे, वार्ड नं. 8 के पार्षद मनोहर यादव, जमा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष रईस अहमद शकील, मोहम्मद इब्राहिम और समाज सेवी मदन यादव शामिल हुए। 

ताज नगर, रामनगर स्थित मदरसे में आयोजित इस ईद मिलन समारोह के अवसर पर समाज के लोग एकजुट हुए और एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। वही इस दौरान सेवई और लंगर का आयोजन भी किया गया था।

  0 जनप्रतिनिधियों का सम्मान

ईद मिलन समारोह के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने निर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव सहित अन्य जन प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया । 

0 महापौर ने दी शुभकामनाएं

ईद मिलन समारोह में पहुंचे महापौर मधुसूदन यादव ने समाज के लोगों को ईद पर्व की बधाई देते कहा समाज के इस भवन के लिए पूर्व में हमारी सरकार ने राशि स्वीकृत की थी। आगे भी जो बाउंड्रीवाल का काम बचा है। उसे भी पूरा करेंगे। वहीं उन्होने रामनगर वार्ड में मदरसा रोड की जर्जर सड़क को लेकर कहा कि जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरी करेंगे ।

0 समाजिक एकता की परम्परा

शहर जामा मस्जिद के सदर हाजी रईस अहमद शकील ने ईद मिलन समारोह के आयोजन को लेकर कहा कि यह मदरसा कमेटी काफी एक्टिव है और छोटे छोटे आयोजनों के माध्यम से समाज के लोगों को एकजुट करती है। वहीं उन्होने कहा कि हम संस्कारधानी के लोग है और एक दूसरे के त्योहारों पर बधाई देते है। यह परम्परा कायम रहना चाहिए ।

0 बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए

ईद मिलन समारोह के इस आयोजन अवसर पर मदरसा गुलशने रजा कमेटी के नासिर खान, रज्जाक खान, शेख सुलेमान, निजाम खान सहित बड़ी संख्या में समाज की महिला पुरुष शामिल हुए।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button