- प्राचार्य डॉ सूचित्रा गुप्ता ने बधाई दी
राजनांदगांव | राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव (छ.ग) के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर करुणा रावटे ने इस वर्ष 21 मार्च से 27 मार्च 2025 तक संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा,अंबिकापुर (छ.ग) में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी के रूप में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग (छ.ग) का प्रतिनिधित्व किया।। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग (छ.ग) से प्रो करुणा रावटे के नेतृत्व में 30 स्वयंसेवियों ने भाग लिया था और साथ ही साथ शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय से स्वयंसेविका निकिता अंबादे ने इस शिविर में भाग लिया था और उन्होंने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रोफेसर करुणा रावटे ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से हमें काफी कुछ सीखने को मिला और राज्य स्तरीय शिविर यूनिट कैंप से अलग होता है इसमें हमें नेतृत्व क के लिए बड़ा मंच मिलता है। इसके अलावा नई-नई चीजें सीखने को मिला जिसे हम आगे चलकर हमारे इकाई के काम में दिखाने का प्रयास करेंगे। इस राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान सांस्कृतिक रैली के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के संस्कृति को जानने एवं समझने का मौका मिला। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सूचित्रा गुप्ता को मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।