राजनांदगांव| चिखली पुलिस ने चाकू दिखाकर अधेड़ से मारपीट करने और धमकाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चिखली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी 50 वर्षीय खेलन रजक सोमवार की शाम दवा लेने मेडिकल जा रहा था, तभी रमन बाजार के पास आरोपी शुभम यादव और रोहित साहू ने उसका रास्ता रोका। दोनों ने पुरानी बात को लेकर उससे गाली गलौज की और चाकू टिकाकर मारपीट करने लगे। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।

0 309 Less than a minute