advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के 130 पीएमश्री स्कूलों का किया शुभारंभ

– राजनांदगांव जिले के चार पीएमश्री स्कूलों का किया शुभारंभ

राजनांदगांव। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिलासपुर के मोहभ_ा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्य में स्थापित तृतीय एवं चतुर्थ चरण के 130 पीएमश्री स्कूलों का शुभांरभ  किया। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने राजनांदगांव जिले के चार पीएमश्री स्कूलों का शुभारंभ किया। इस दौरान राजनांदगांव स्थित पीएम श्री सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में चारों विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष कमलेश सूर्यवंशी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक संचालक आदित्य खरे, पीएमश्री योजना सहायक नोडल आदर्श वासनिक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं संस्था के प्राचार्य धनीराम देवांगन के साथ-साथ संस्था के सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता दी।
कार्यक्रम का शुभांरभ मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर माल्यपर्ण एवं दीप प्रज्वल्लन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष कमलेश सूर्यवंशी ने उपस्थित सभी शिक्षको एवं विद्यार्थियों को पीएमश्री स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने भी केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सहायक नोडल अधिकारी आदर्श वासनिक द्वारा पीएम श्री योजना के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बिलासपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाईव प्रोग्राम से जुड़कर पीएमश्री स्कूलों के उद्घाटन समारोह में सभी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मनोज सोनकलिहारी एवं आकाश त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम अंत में व्याख्याता आस्था वैष्णव द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button