advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य कराएं : कलेक्टर

– ग्राम सिंघोला में आयोजित होगा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन
– भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों के संचालन के राज्य शासन के निर्देशों का होना चाहिए परिपालन
– साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। निर्देशानुसार शासकीय विद्यालय प्रात: साढ़े 7 बजे से साढ़े 11 बजे तक संचालित किए जाएंगे, उनका पालन सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा आंगनबाड़ी के संचालन में परिवर्तन किया गया है। अब आंगनबाड़ी केन्द्र प्रात: 11 बजे तक संचालित किए जाएंगे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया है, उन्हें शिविर लगाकर परीक्षण कराएं और आवश्यक सामग्री भी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिले में समस्या सामाधान शिविरों का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में आगामी 11 अप्रैल 2025 को राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सिंघोला में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में सभी जिला स्तरीय अधिकारी पहुंचकर विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ आम जन की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उच्च न्यायालय के प्रकरणों पर समय-सीमा में जवाब दावा बनाकर प्रस्तुत प्रस्तुत करने और इसके लिए अधिकारियोंं को जिम्मेदारी दें। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में कही भी शराब की अवैध बिक्री एवं परिवहन नहीं होना चाहिए, इसके लिए आबकारी विभाग के अधिकारी सतत निगरानी एवं मानिटरिंग करते हुए कार्रवाई करते रहे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत लोकहित एवं लोकोपयोगी कार्य स्वीकृत किए जाने है, इसके लिए सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित इस प्रकार के कार्यों के प्रस्ताव जिला कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि समय पर कार्य स्वीकृत कर पूरे किए जा सकें। इसके तहत उन्होंने विभिन्न निर्माण विभागीय एजेंसियों सहित शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि निरंतर भू-जल के दोहन के कारण भू-जल स्तर में गिरावट आ रही है, इसे रोकने के साथ-साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य कराएं जा रहे है, विभागीय अधिकारी इन कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल कहा कि ने कौशल विकास उन्नयन के माध्यम से जिले के 18 विद्यालयों में स्कूल स्तर पर व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण अंतर्गत कौशल उन्नयन कराएं जाएंगे। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी एजेंसी के रूप में कार्य करेंगे एवं उन्हें ऐसे विद्यालयों का चयन कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में कलेक्टर ने अन्य विभागों की गतिविधियों एवं योजनाओं की प्रगति की बारी-बारी से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button