advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या कम हुई

रायपुर। पूरे भारत में नक्सलवाद समाप्ति की ओर है. सरकार के लक्ष्य के मुताबिक सुरक्षा बलों के जवान ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर कहा है कि नक्सलवाद मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत ने वामपंथी उग्रवाद से अति प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटाकर मात्र 6 कर एक नया मील का पत्थर हासिल किया है. इनमें छत्तीसगढ़ के चार जिले भी शामिल हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार नक्सलवाद के प्रति ruthless approach और सर्वांगीण विकास के लिए अथक प्रयासों के साथ सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत का निर्माण कर रही है. भारत 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के प्रति कटिबद्ध है. उन्होंने कहा, देश में नक्सलवाद से प्रभावित कुल जिलों की संख्या 38 थी. इसमें अति प्रभावित जिलों की संख्या 12 थी, जो घटकर 6 हो गई. District of Concern की संख्या 9 थी, जो घटकर 6 हो गई और Other LWE-affected Districts की संख्या 17 थी, यह भी घटकर 6 हो गई है.

गृहमंत्री शाह ने कहा है कि नक्सलवाद से कुल प्रभावित जिलों में से अति प्रभावित 12 जिले घटकर अब 6 रह गए हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ के 4 जिले (बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर और सुकमा), झारखंड का 1 (पश्चिमी सिंहभूम) और महाराष्ट्र का भी 1 जिला (गढ़चिरौली) शामिल है. इसी प्रकार, कुल 38 प्रभावित जिलों में से District of Concern, जहां अतिप्रभावित जिलों के अतिरिक्त संसाधनों को सघन रूप से मुहैया कराने की आवश्यकता है, की संख्या 9 से घटकर 6 रह गई है. ये 6 जिले आंध्र प्रदेश (अल्लूरी सीताराम राजू), मध्य प्रदेश (बालाघाट), ओडिशा (कालाहांडी, कंधमाल और मलकानगिरी) और तेलंगाना (भद्राद्रि-कोठागुडेम) हैं.

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button