राजनांदगांव | चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवसंवत्सर विक्रम संवत 2082 दिन रविवार 30 मार्च 2025 को रानी मंदिर छुईखदान में दीप जलाकर भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी से नववर्ष में सभी भक्तों के जीवन में सुख शांति समृद्धि खुशियां सौभाग्य की प्रार्थना की गई। मंदिर समिति संरक्षक लतारानी लाल जे के वैष्णव ने बताया कि मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई कर ध्वजा लगाकर, दीप जलाकर भगवान की पूजा उत्सव कर भक्तों द्वारा चैत्र नवरात्रि पर्व एवं नववर्ष 2082 की बधाई शुभकामनाएं दी गई। महिला रामायण मंडली द्वारा सभी को सौभाग्य तिलक लगाकर हिन्दू नववर्ष बधाई देते हुए दीप-दान पश्चात भजन कीर्तन किया गया , इस अवसर पर पुजारी अनिल सहित किरण गुप्ता , रेखा वैष्णव, मिथिला शिवकाति भट्ट , सत्या सोनी , सावित्री सोनी, उषा चन्द्राकार, आशा महोबिया, लतारानी वैष्णव, निशा नामदेव, तृप्ति वैष्णव ,पार्वती महोबिया, मिथिला महोबिया संगीता वैष्णव, प्रणिता दास सहित बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे। भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी को भोग लगाकर लतारानी वैष्णव को जन्मदिन पर बधाई शुभकामनाएं देकर प्रसाद वितरण किया गया। छोटे छोटे बच्चों को तिलक लगाकर मंदिर परिसर में जय जय श्री राम , जय माता दी उद्घोष कर नववर्ष आनंद उत्सव मनाया गया।

0 17 1 minute read