- यावेश अमोली ४० रन एवं ४ विकेट मैन ऑफ दी मैच रहे
राजनांदगांव | कमला कॉलेज ग्राउण्ड में फूल टर्फ विकेट में खेला गया आरसीए के कप्तान उज्जवल दीवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओपनिंग जोड़ी में रूद्र प्रताप सिंह एवं उज्जवल दीवान पहला विकेट जल्दी गिर गया। रूद्र प्रताप ने १५ रन बनाकर प्रतीक सिंह ठाकुर बोल्ड हो गए । क्रमश: उज्जवल दीवान ७९ रन जोया खान जीरो अनवी मोहता जीरो रन अनन्या शाह जीरो दिव्यांशु तुमकरे १०० रन बनाकर रिटायरहेड किया गया। रन अब्राहम १७ रन पूरी टीम ३५ ओवर खेलकर ३०९ रन ९ विकेट में बनाया एक्स्ट्रा ४९ रन प्राप्त। नायडू क्रिकेट एकेडमी की ओर बॉलिंग करते हुए शिवम सेवन ई तीन विकेट इशान प्रजापति एक विकेट प्रतीक सिंह 2 विकेट विश्वदीप साहू 2 विकेट। भिलाई नायडू की ओपनिंग जोड़ी में विश्वदीप साहू, शस्त्रांश पहला विकेट जल्दी १५ रन के योग में हर्ष द्वारा बोल्ड किया गया। क्रमश: ईशान चौबे २८ रन शिवम सेवन ई ६४ रन प्रांसुल ११ रन पूरी टीम ३० ओवर में ऑल आउट होकर २०४ रन बनायी। ७१ रन एक्स्ट्रा में प्राप्त हर्ष उइके २ विकेट, राहुल 2 विकेट, यावेश 4 विकेट, उज्जवल दीवान 2 विकेट।
एकेडमी परिवार की ओर से कोषाध्यक्ष अनन्य देवांगन, महेश साहू, रणजी आई.पी.एल. प्लेयर अजय मंडल, विनोद भावे, अन्तु करान्डे, अमलाडीह पूर्व महिला शोभा चोपड़ा एवं उपरोक्त चयन होने पर सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाए दी। महापौर प्रत्याशी आर.सी.ए. के प्रमुख कोच संदीप शुक्ले ने दी।