खैरागढ़ जिले के ग्राम उदयपुर में बढ़ते व्यापारिक, कृषि, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा के साथ आसपास के ग्रामों के लिए व्यापारिक केंद्र बिंदु होने के चलते कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर बैंक शाखा खोलने की मांग की गई है। जिला युकांध्यक्ष गुलशन तिवारी की अगुवाई में ज्ञापन सौंपने पहुँचे ग्रामीणाें ने बताया कि उदयपुर स्थित सेवा सहकारी समिति में लगभग 1770 किसानों ने 1 लाख क्विंटल से अधिक धान बिक्री की है। साथ ही हजारों की संख्या में महिलाओं एवं ग्रामीणों द्वारा बैंक से लेनदेन किया जाता है। उदयपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोटरा, बोरई, कुटेलीकला, साल्हेकला, ओड़िया, आमांघाट कादा, खैरी, सीताडबरी, खपरी दरबार, मुरई, कुटेलीखुर्द जैसे लगभग दर्जनों ग्राम के ग्रामीण व्यापारिक रूप से जुड़े हुए हैं। क्षेत्र में बैंक की मांग वर्षों से चली आ रही है। पूर्व में ग्राम उदयपुर में दुर्ग राजनांदगांव ग्रामीण बैंक संचालित था लेकिन उस बैंक को छुईखदान स्थानांतरित कर दिया गया है बैंक खुल जाने से क्षेत्रवासियों के समस्याओं का समाधान होगा। व्यापारिक केंन्द्र बिंदु होने के चलते उदयपुर में बैंक शाखा खुल जाने से ग्राम वासियों को लेने देन करने में आसानी होगी। दूरी अधिक होने की वजह से कृषकों को केसीसी लोन, धान बेचने के पश्चात प्राप्त राशि धान की अंतर राशि, महतारी वंदन योजना जैसी अनेक योजनाओं की राशि निकालने के लिए कृषि कार्य को छोड़कर कृषकों को 12 किमी छुईखदान जाना पड़ता है।

0 43 1 minute read