advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : रायपुर में 50 से अधिक जगह पढ़ी गई ईद की नमाज

रायपुर। रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद पूरे शहर में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रायपुर में कुल 56 स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई, जिनमें प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों की संख्या में नमाजी पहुंचे। मौदहापारा की मस्जिद समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए और अल्लाह की इबादत करते हुए विशेष नमाज अदा की। इस खास मौके पर नाइजीरिया और सूडान से आए विदेशी मेहमानों ने भी रायपुर में ईद मनाई। वे यहां पढ़ाई और कारोबार के सिलसिले में आए हुए हैं और इस बार रायपुरवासियों के साथ ईद की खुशियां साझा की। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया।

सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली, लोग नए कपड़े पहनकर, सिर पर टोपी लगाकर मस्जिदों और ईदगाहों की ओर जाते नजर आए। घर-घर में महका पारंपरिक व्यंजनों शीरखुर्मा, सिवइयां और अन्य पारंपरिक पकवानों की खुशबू से माहौल महक उठा। बाजारों में मिठाइयों, सिवइयों, कपड़ों और तोहफों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। वही शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। हर नमाज स्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button