राजनांदगांव। मोहरा वार्ड नंबर 47 के सामने राजनांदगांव-बालोद रोड पर आखिरकार ब्रेकर का निर्माण कर दिया गया। यह स्थान दुर्घटनाओं के लिए संवेदनशील था, जहां से प्रतिदिन करीब 4000 लोग गुजरते हैं। विगत वर्षों में यहां कई सड़क हादसे हो चुके थे, जिसके चलते वार्डवासियों ने लंबे समय से ब्रेकर बनाने की मांग की थी।

पार्षद एवं प्रदेश मंत्री (भाजयुमो) आलोक श्रोती ने बताया कि इस मांग को PWD विभाग के संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से ब्रेकर का निर्माण करवाया गया। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल पर संतोष व्यक्त किया है।