रायपुर। राजधानी में सीएएफ के एक हेड कांस्टेबल के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वे परिवार के साथ गांव गए थे। इस दौरान चोरों ने धावा बोलकर करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए।
जब वे लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। प्रार्थी पुरुषोत्तम साहू ने पुलिस को बताया कि वे स्पर्श लाईफ सिटी सकरी में रहते हैं। सीएएफ में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं।