advertisement
छत्तीसगढ़देश

आईसीएआई भिलाई शाखा ने दिल्ली में ऑल इंडिया मैनेजिंग कमेटी मीट में भाग लिया

नई दिल्ली में आयोजित “ऑल इंडिया मैनेजिंग कमेटी मीट (AIMCMM) 2025” में आईसीएआई भिलाई शाखा (CIRC) की प्रबंध समिति ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम में सदस्यों को शाखा की चुनौतियों पर चर्चा करने और उनके समाधान खोजने का मंच मिला।

कार्यक्रम में 1500 से अधिक चार्टर्ड एकाउंटेंट्स से संवाद और नेटवर्किंग का अवसर मिला, जिससे शाखा के विकास और संगठन के सुदृढ़ीकरण पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में आईसीएआई अध्यक्ष सीए चरनजोत सिंह नंदा, उपाध्यक्ष सीए प्रसन्ना कुमार डी, सभी केंद्रीय और क्षेत्रीय परिषद सदस्य उपस्थित रहे। भिलाई शाखा की ओर से निम्नलिखित प्रबंध समिति सदस्य बैठक में शामिल हुए:

✅ सीए राजेश बाफना – अध्यक्ष
✅ सीए प्रभजीत सिंह जग्गी – सचिव
✅ सीए सुखदेव राठी – उपाध्यक्ष
✅ सीए दिलीप कुमार जैन – कोषाध्यक्ष
✅ सीए प्रतीक अग्रवाल – CICASA अध्यक्ष
✅ सीए तलविंदर सिंह सैनी – कार्यकारी सदस्य

बैठक के दौरान विभिन्न ब्रेकआउट सेशंस आयोजित किए गए, जहां भिलाई शाखा ने संस्थान को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए। विशेष रूप से, “विकसित भारत” विषय पर गहन चर्चा हुई, जिसमें सीए समुदाय की भूमिका पर जोर दिया गया।

आईसीएआई नेतृत्व ने भिलाई शाखा के कार्यों की सराहना करते हुए यह आश्वासन दिया कि भिलाई शाखा हमेशा से संस्थान के लिए एक प्रमुख शाखा रही है और भविष्य में भी इसे पूर्ण सहयोग मिलेगा।

बैठक में वन नेशन, वन इलेक्शन, जीएसटी सुधार और भारतीय अर्थव्यवस्था में सीए समुदाय की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। इस आयोजन ने भिलाई शाखा को नई दिशा और मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे भविष्य में इसे और सशक्त बनाया जा सके।

आईसीएआई भिलाई शाखा (CIRC)

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button