advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : अभिनंदन गेलेक्सी परिवार ने मनाया होली मिलन समारोह!

होली के पखवाड़े बाद, अभिनंदन गेलेक्सी परिवार ने एक शानदार होली मिलन समारोह आयोजित किया। समारोह का आयोजन परिसर में स्थित आकर्षक उद्यान में किया गया और इस वर्ष की थीम पर्यावरण संरक्षण पर आधारित रही।

समारोह की शुरुआत में, अभिनंदन परिवार के सभी आगंतुकों और सदस्य का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लेते हुए अपनी बात साझा करते रहे।

नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान

इस विशेष अवसर पर अभिनंदन गेलेक्सी परिवार ने नवनिर्वाचित पार्षदों, सतीश साहू और जैनम बैद का स्वागत किया। दोनों पार्षदों को शुभंकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पार्षद सतीश साहू ने अपने संबोधन में परिवार के हर सुख-दुख में साथ रहने की बात कही और अपने दायित्व को सही तरीके से निभाने का आश्वासन दिया। वहीं, पार्षद जैनम बैद ने इस आयोजन की सराहना करते हुए हर संभव मदद देने का वचन दिया और पार्षद सतीश साहू के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही।

बुजुर्गों का सम्मान

समारोह में बुजुर्गों का विशेष सम्मान भी किया गया। उन्हें तिलक लगाकर और शुभंकर माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया गया। सम्मानित बुजुर्गों ने आशीर्वाद में कालोनी में खुशियों की बरसात होने की कामना की।

महिला सदस्योंने बनाई खास माहौल

अभिनंदन गेलेक्सी परिवार की महिला सदस्यों ने एक आनंदमय वातावरण तैयार किया। म्युजिकल चेयर, दिल से गाना गाओ और बच्चों के खेल आयोजित किए गए। खेलों के बाद विजेताओं को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इस दौरान सूर्यास्त से पूर्व भोजन और रात्रिभोज का भी प्रबंध किया गया।

समारोह के सफल आयोजन में योगदान

समारोह की सफलता में वृहद अभिनंदन गेलेक्सी परिवार के अध्यक्ष पीयूष बैद के नेतृत्व में राकेश बोहरा, पंकज पारख, जैनेन्द्र लूनिया, ऋषभ नाहटा, राजेंद्र सुराणा और राजकुमार कटारिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समारोह का विशेष आकर्षण डॉ. प्राची साहू और लोकेन्द्र साहू का काव्यमय मंच संचालन था।

पर्यावरण संरक्षण व जीव-जंतु और पेयजल संवर्धन का संकल्प

समारोह के दौरान यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि परिवार सतत जीव-जंतु संरक्षण और पेयजल संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास करेगा ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button