राजनांदगांव। रमजान के पाक महीने में नन्हे रोजेदारों का हौसला बुलंद नजर आ रहा है। गौरी नगर वार्ड निवासी मोहम्मद हुसैन ने आज अपना पहला रोजा रखा, जिससे वे और उनका परिवार बेहद खुश है। उनका कहना है कि अल्लाह की रहमतों की बारिश नन्हे रोजेदारों पर होती है, जिससे उनका इरादा और भी मजबूत होता है।
परिजनों के अनुसार, इस बार छोटे बच्चे भी बड़े उत्साह के साथ रोजा रख रहे हैं और इबादत में शामिल हो रहे हैं। इस मुबारक मौके पर मोहम्मद हुसैन ने रोजा रखकर नमाज अदा की और अल्लाह से दुआएं मांगी। परिजनों ने उनकी हिम्मत और हौसले की सराहना की और अल्लाह से उनके लिए सलामती और कामयाबी की दुआ की।
माहे रमजान के इस रहमतों भरे महीने में नन्हे रोजेदारों की यह इबादत दिल को सुकून और रूह को रौशन करने वाली है। परिवार वालों ने भी इस मौके पर रोजेदारों के लिए दुआ मांगी और अल्लाह इस इबादत को कुबूल करे।