राजनांदगांव। चैत्र नवरात्रि, हिंदू नववर्ष और रामनवमी पर्व के अवसर पर श्री महालक्ष्मी उत्सव सेवा समिति द्वारा 1 अप्रैल से 7 अप्रैल 2025 तक सप्त दिवसीय भजन संध्या एवं जागरण का आयोजन किया जाएगा। आयोजन महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण, सदर बाजार में होगा, जिसमें विभिन्न भजन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
आयोजन के पहले दिन रायपुर के प्रसिद्ध भजन गायक मनोज शर्मा प्रस्तुति देंगे, जबकि 2 अप्रैल को रिंकू जोशी (राजनांदगांव), 3 अप्रैल को गणेश जी मिश्रा (सुंदरकांड) और निखिल श्याम (राजनांदगांव) भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। 4 अप्रैल को भावेश बैद एवं सजल बैद की प्रस्तुति होगी।
5 अप्रैल को शाम 4 बजे अष्टमी हवन होगा, वहीं 6 अप्रैल को दोपहर 1 बजे माताजी का भंडारा (सवामणी) आयोजित किया जाएगा। सप्ताहिक आयोजन के अंतिम दिन 7 अप्रैल को श्री विष्णु अवतारी बाबा रामदेव जी का भव्य जागरण रखा गया है, जिसमें महाराष्ट्र के प्रसिद्ध भजन गायक श्री देवेंद्र राठी अपनी प्रस्तुति देंगे।
आयोजन समिति द्वारा भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।