रायपुर। इस बार मार्च महीने में ही छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपने प्रचंड रूप का परिचय देना शुरू कर दिया है। रायपुर, बिलासपुर और अन्य प्रमुख शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि की संभावना जताई है और इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। विशेषज्ञों ने दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित व्यक्तियों के लिए यह समय बेहद खतरनाक हो सकता है। यदि किसी कारणवश बाहर जाना जरूरी हो, तो सिर को ढक कर और हल्के रंग के कपड़े पहन कर ही बाहर निकलें। तेज धूप में लंबे समय तक रहने से लू (हीट स्ट्रोक) का खतरा बढ़ जाता है, जिसके कारण स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।

0 42 1 minute read