राजनांदगांव | दिग्विजय महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन हुआदिग्विजय महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग के एम एस सी के विद्यार्थियों का शिक्षक अभिभावक सम्मेलन हुआ। प्राचार्या सुचित्रा गुप्ता ने कहा कि अभिभावकों को निरंतर अपनी बच्चों से पढ़ाई सम्बन्धित पूछताछ करते रहनी चाहिए। कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं का सदुपयोग कर अध्ययन करना विद्यार्थियों का पहला कर्तव्य है। विभागाध्यक डॉ प्रीति बाला टांक ने कहा सम्मेलन में अभिभावकों को शामिल होना चाहिए, ताकि विद्यार्थी को पढ़ाई को लेकर सार्थक चर्चा की जा सके और उनके समस्याओं का समाधान किया जा सके । तथा विद्यार्थियों द्वारा अभिभावकों को महाविद्यालय परिसर का भ्रमण करवाया गया।सम्मलेन में विभागीय प्राध्यापक डॉ. आर. के देशमुख , एन. के. बंजारे एवं आद्याचरण मिश्रा एवं अभिभावकों में महेंद्र यादव,रंजीत राम कोमरे, विशंभर लाल देवगन, नीर दास साहू, दुलेश राम कोर्राम, दिलेश्वर साहू, धर्मेंद्र देवांगन, मीरा देवांगन, जय हिरवानी, हेमलाल कंवर, गिरधारी लाल देवांगन,शांति देवांगन।तथा एम. एस. सी. चतुर्थ सेमेस्टर के 25 एवं एम. एस. सी. द्वितीय सेमेस्टर के 27 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

0 4 1 minute read