बैकुंठपुर। भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने खुद भी आत्महत्या कर ली। एक ही परिवार में हुई दो मौतों से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के बैकुंठपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पहाड़पारा में एक भतीजे ने अपने ही चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने पारिवारिक विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। चाचा की हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने खुद भी कुंए में छलांग लगा दी। जब तक युवक को कुंए से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एक ही परिवार में हुई दो मौतों से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।

0 64 1 minute read