advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

बढ़ते संक्रमण ने बढ़ाया डर

राजनांदगांव। Corona News : कोरोना महामारी शहर में फिर बढ़ने लगी है। शहरी क्षेत्र में रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। पॉश कालोनी एरिया में भी पाजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शहर में अलर्ट जारी कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम मोबाइल वेन लेकर प्रभावित वार्डों में पहुंच रही है। हर दिन 15 सौ से दो हजार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है, हालांकि विधानसभा सत्र के चलते वो राजधानी रायपुर में ही हैं। पखवाड़ेभर से वो अपने निवास उदयपुर नहीं आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20207 हो चुकी है, जिसमें से 19869 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। गंभीर बात यह है कि जिले में कोरोना संक्रमण से 195 लोगों की जान जा चुकी है। वर्तमान में बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक रहकर कोरोना बचाव के लिए जारी प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए हैं।शहर की पॉश कालोनी सन सिटी में भी लगातार पाजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा शहर के सदर लाइन, आजाद चौक, हीरामोती लाइन जैसे क्षेत्रों में संक्रमित सामने आने से रहवासियों की धड़कनें तेज हो गई है। बीते दिनों सदर लाइन में एक व्यापारी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई, वहीं उनके परिवार के पांच सदस्य संक्रमित भी मिले थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते संक्रमण वाले वार्डों को रेड जोन में शामिल कर वहां कटेंमेंट घोषित करने की तैयारी में है।सीएमएचओ डा. मिथलेश चौधरी ने बताया कि गंभीर लक्षण वाले मरीजों को ही मेडिकल कालेज कोविड अस्पताल या दूसरे जिले में शिफ्ट किया जा रहा है। बाकि वर्तमान में सामान्य लक्षण वाले मरीज ही मिल रहे हैं। शहर में 111 मरीज होम आइसोलेशन में है। वहीं 11 संक्रमितों का इलाज मेडिकल कालेज कोविड अस्पताल में चल रहा है। सात मरीज दुर्ग-भिलाई व रायपुर के अस्पताल में भर्ती हैं।

संक्रमण से बचने टीका लगवाने वालों की बढ़ी संख्या जिले में जिस तरह कोरोना फिर से पांव पसार रहा है। उसकी दहशत शहरी क्षेत्र में बढ़ने लगी है। इसका असर ये हो रहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचने टीका लगवाने वालों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को कुल 697 वैक्सीनेशन किया गया। इसमें 387 बुजुर्गो को कोरोना का टीका लगाया गया, वहीं 64 वैक्सीन 45 से 59 वर्ष के बीमार लोगों को लगाया गया। इसके अलावा 132 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का दूसरा डोज लगा। साथ ही फ्रंट लाइन के 162 कोरोना वारियर्सों को भी वैक्सीन लगाया गया।वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ने के साथ स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या भी बढ़ा दी है। पहले शहर के पेंड्री स्थित मेडिकल कालेज व शहर के तीन निजी चिकित्सलयों में वैक्सीनेशन हो रहा था। अब शहर के बसंतपुर स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल व शंकरपुर के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निश्शुल्क टीकाकरण हो रहा है। वहीं यूनाइटेड हास्पिटल, छग इएनटी सेंटर, पारख नर्सिंग होम, उदयाचल व क्रिश्चियन हास्पिटल में ढाई सौ रूपये शुल्क लेकर टीका लगाया जा रहा है।

खैरागढ़ विधायक आए पाजिटिव खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। बुधवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी। बताया गया कि विधानसभा सत्र के चलते विधायक देवव्रत पिछले पखवाड़ेभर से खैरागढ़ नहीं आए हैं। वो राजधानी रायपुर में ही है। कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वो होम आइसोलेशन में चल गए हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले कोरोना काल में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू भी संक्रमित हुए थे। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष पदम कोठारी, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा समेत कई कांग्रेसी कोरोना की चपेट में आए थे। हालांकि ये सभी जनप्रतिनिधि व नेता स्वस्थ हो चुके हैं।

स्क्रीनिंग के बजाए बार्डर पर कराएं कोरोना टेस्ट पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने राजनांदगांव जिले की सीमा पर भी यात्रियों की जांच के लिए कैंप लगवा दिया है। पर विडंबना यह है कि यहां कोरोना की जांच नहीं बल्कि यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। जिससे कोरोना संक्रमित होने का लक्षण भी यात्रियों में नजर नहीं आ रहा है। जिले के सरहदी क्षेत्र बागनदी व बोरतलाव में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की ओर से लौटने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है।

इन जगहों पर अब स्क्रीनिंग के बजाय कोरोना की जांच करने की मांग उठ रही है। जिला करणी सेना के अध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत ने मांग की है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र जैसे रेड जोन एरिया से आने वाले यात्रियों की बार्डर पर आरटीपीसीआर या एंटीजन से कोरोना की जांच की जाए। वहीं यात्रियों की हिस्ट्री भी लें, ताकि संक्रमित मिलने पर उनके संपर्क में आए लोगों को अलर्ट किया जा सके।

कुशल सिंह ने कहा कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश दोनों राज्य की सीमा पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। तो जिले में स्क्रीनिंग का दिखावा क्यों। उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि जिले को कोरोना की महामारी से बचाने के लिए बार्डर पार करने वाले हर यात्रियों की कोरोना जांच कराएं।

संक्रमण से बचने अपनाए ये तरीके

– घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाए।

– सैनिटाइजर का उपयोग करें। हाथों को साबून से धोएं।

– भीड़ वाली जगहों से बचें।

– शारीरिक दूरी का पालन करें।

– सर्दी-खांसी व बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच जरूर कराएं।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button