स्वस्थ रहने के लिए एरोबिक्स की धुन पर कर रहे जुंबा
राजनांदगांव। शरीर को शारीरिक रुप से स्वास्थ्य रहने छात्राएं इन दिनों एरोबिक्स की धुन पर जुंबा कर रही हैं। कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के आइक्यूएसी, खेल विभाग एवं संगीत विभाग के तत्वाधान में महिलाओं के लिए 15 दिवसीय एरोबिक्स एवं जुंबस की क्लास क्रीड़ा विभाग में प्रारंभ की गई। ज्ञात है कि उक्त एरोबिक्स एवं जुंबस की क्लास की कक्षाएं शहरों में बड़े पैमाने पर लगती हैं और इसमें युवतियों से कहीं अधिक झुकाव ऐसी महिलाओं को होता है, जो विभिन्न् पारिवारिक परिस्थितियों में अपने आपको फुर्तीला औरजोश से भरपूर रखना चाहती हैं।
उक्त आयोजन का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुमन सिंह बघेल ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लॉकडाउन के कारण लंबे समय से खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां बंद थी और यह पहला अवसर है कि खेल एवं संगीत दोनों के समन्वय से यह आयोजन किया जा रहा है। इसका बहु आयामी लाभ इसमें प्रतिभागी बनीं युवतियों और महिलाओं को जरूर मिलेगा।
स्वास्थ्य शरीर के बताए राज
उन्होंने छात्राओं, महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने और विभिन्ना गतिविधियों जैसे दौड़, साइकलिंग, योगा, एरोबिक्स में भाग लेने की सलाह दी। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी महिला प्राध्यापक डा.हरप्रीत कौर गरचा, आबेदा बेगम, डा. सुषमा तिवारी, सुजाता ठाकुर, डा. सीमा अग्रवाल, डा. निवेदिता लाल और सभी अतिथि व्याख्याता व महिला कर्मचारी एवं करीब 50 प्रतिभागी, इसमें महाविद्यालय की छात्राओं के अलावा नगर की महिलाओं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहीं हैं। महाविद्यालय में पारूल श्रीवास्तव द्वारा एरोबिक्स एवं जुम्बा का प्रशिक्षण प्रतिदिन शाम चार से पांच बजे तक दिया जाएगा।