राजनांदगांव | मोतीपुर निवासी बंशीलाल बाघमारे की धर्मपत्नी सावित्री देवी का निधन हो गया। 55 वर्षीय धर्म पारायण महिला सावित्री देवी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही है।
उनका अंतिम संस्कार मोतीपुर स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
बाल- बच्चे व पति सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई सावित्री देवी की आत्मा की शांति के लिए मुक्ति धाम में दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान बंशीलाल बाघमारे के परिजन व मोतीपुर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। उनका तीजनहावन कार्यक्रम आज 26 मार्च को रखा गया है।