जशपुर। पत्थलगांव क्षेत्र के गोढ़ीकलां गांव के रहने वाले जगरनाथ सिंह सिदार ने अपनी क्रिकेट की समझ और रणनीति के दम पर ड्रीम इलेवन फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ रुपये जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 23 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में उनकी बनाई टीम ने 1138 पॉइंट हासिल किए जिससे वह टॉप पर पहुंच गए और उन्हें यह बड़ी पुरस्कार राशि मिली। जगरनाथ सिंह सिदार ने अपनी ड्रीम इलेवन टीम में जे. डफी को कप्तान, एच. राउफ को वाइस-कप्तान बनाया। उनकी यह रणनीति कारगर साबित हुई और उनकी टीम सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल कर टॉप पर पहुंच गई। लोग उनके घर पहुंचकर बधाइयां दे रहे हैं, मिठाइयां बांट रहे हैं, और उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं। जगरनाथ के इस ऐतिहासिक जीत से गांव के युवाओं को भी प्रेरणा मिली है और अब वे भी ड्रीम इलेवन में अपनी किस्मत आजमाने की सोच रहे हैं। जगरनाथ ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने अब तक 7 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं और धीरे-धीरे बाकी पैसे भी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी इस जीत से अपने परिवार की जिंदगी बदलना चाहते हैं। जगरनाथ ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले घर को और बड़ा एवं पक्का मकान बनाना हैं। पिता के इलाज के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदना, जिससे परिवार की खेती आसान हो सके। जगरनाथ ने कहा की मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी राशि जीतूंगा। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक सपने के सच होने जैसा है।

0 2 1 minute read