advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : छः दिवसीय कार्यशाला का पीएम-उषा तथा महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया

राजनांदगांव | शासकीय दिग्विजय स्वाशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 17 मार्च से 22 मार्च 2025 तक छः दिवसीय कार्यशाला का पीएम-उषा तथा महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया I यह कार्यशाला “वर्ली एवं बस्तर कला” पर प्रशिक्षण पर आयोजित की गई । कार्यशाला की प्रशिक्षक नीलिमा सोनूले, छत्तीसगढ़ शिल्प बोर्ड रहीं । कार्यशाला के प्रथम दिवस पर आर्ट शीट्स पर बस्तर एवं बस्तर कला के स्ट्रोक्स सिखाये गये । बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों में बड़े ही रुझान के साथ अपनी भागीदारी दर्ज करवायी । द्वितीय दिवस में मिट्टी के पॉट्स पर कलाकृतियाँ बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । छात्राओं ने अलग अलग पॉट्स को वर्ली तथा बस्तर कला के विभिन्न रंगों से सजाया । तृतीय दिवस पर महाविद्यालय की बेरंग दीवारों को रंगीन कलाकृतियों से सजाया जिसमे  ढोलकल गणेश जी की आकृति, बस्तर की जनजातीय जीवन से जुड़ी आकृतियाँ  बनायी । कार्यशाला के चतुर्थ दिवस पर कपड़े पर कला का प्रशिक्षण दिया गया । कपड़े पर राधा कृष्ण, बस्तर के जनजातीय लोग, वर्ली कला की आकृतियाँ आदि बनवायी गयी । पंचम दिवस पर विद्यार्थियों को “बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट” थीम पर असाइनमेंट्स दिये गये । छात्राओं ने डब्बे,बोतल,रूमाल,पॉट्स यहाँ तक कि कचरे के डब्बे को भी अपनी कला और रंगों से सजा दिया । कार्यशाला के पाँच दिनों में प्रशिक्षक नीलिमा सोनूले से छात्र-छात्राओं का कुछ इस तरह का लगाव हो गया की कार्यशाला को प्राचार्या डॉ. सुचित्रा गुप्ता की अनुमति से एक दिन और बढ़ाया गया । इस प्रकार कार्यशाला छह दिनों की आयोजित की गई । अंतिम दिवस पर छात्राओं द्वारा बनायी गई कलाकृतिओं की प्रदर्शनी लगायी गई । महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों में डॉ. शंकर मुनि राय, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. अनीता शंकर सहित मंजुला सोनी, शरद तिवारी एवं लिकेश्वर सिन्हा ने इसकी सराहना की तथा संयोजक एवं सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं । कार्यशाला के समापन के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता ने महाविद्यालय की दीवारों को कोरे काग़ज़ की संज्ञा दी जिसमे इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों ने रंगीन बना दिया । डॉ. गुप्ता ने कहा की कला हमारे नीरस जीवन में उसी रंग का काम करती है जो कोरे काग़ज़ को रंगों से सजा देती है । उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर तथा वर्ली कला का ये प्रशिक्षण छात्राओं को रोज़गार के अवसर भी परदान करेगा ।सभी को संबोधित कार्य हुए महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. मीना प्रसाद में बताया कि कैसे बहुत ही कम समय में एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने अपनी सहभागिता दिखायी । साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन महाविद्यालय में होता रहेगा । आईक्यूएसी की संयोजक डॉ. अनीता साहा ने बड़े ही प्यारे ढंग से यह बताया कि कैसे इस कार्यशाला का विचार उनके मन में आया, नीलिमा सोनूले जी से कैसे बस कुछ समय में बात हुई और प्राचार्या महोदया की अनुमति से कुछ दिनों में ही इस कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया । डॉ. साहा में सभी को शुभकामनाएँ देते हुए यह बताया की यदि आप सच्ची लगन से किसी कार्य को करने में जुट जाओ तो उसका परिणाम कितना सुंदर हो सकता है वैसे ही जैसे इस कार्यशाला के माध्यम से महाविद्यालय परिसर को सुसज्जित कर दिया गया । डॉ. रेणु वर्मा ने सभी को संभोदित कार्य हुए कहा कि छात्र-छात्राओं में धूम में गर्मी में लगकर जिस प्रकार से इस कार्यशाला में सीखा, महाविद्यालय को सजाया वह कबीले तारीफ़ है । कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षिका नीलिमा सोनूले बिदाई के इस अवसर पर भावुक हो गयीं साथ ही विद्यार्थियों से संपर्क में रहकर और भी कला के रूप, इस क्षेत्र में रोज़गार के अवसर बनाने में सहायता करने की बात कही । असाइनमेंट तथा छह दिनों की लगन एवं मेहनत के आधार पर संगीता को प्रथम, साक्षी को द्वितीय तथा लाइक ख़ान को तीसरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया । सभी विद्यार्थी जिन्होंने कार्यशाला में भाग लिया था, उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम की प्रशिक्षिका नीलिमा सोनूले जी को महाविद्यालय की ओर से सम्मान स्वरूप मंडित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । कार्यक्रम का अंत कार्यशाला की संयोजक वंदना मिश्रा के द्वारा दिये गये आभार प्रदर्शन से हुआ ।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. श्रद्धा साहू द्वारा किया गया । इसके सफल आयोजन का श्रेय डॉ. अनीता साहा, डॉ. मीना प्रसाद , वंदना मिश्रा, संयोजक, डॉ. श्रद्धा साहू, डॉ. रेणु वर्मा तथा तरुणा वर्मा सहित सभी प्यारे विद्यार्थियों को जाता है ।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button