रायगढ़। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। इसी कड़ी में पूंजीपथरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 17 लीटर महुआ शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई ग्राम बड़गांव रमनपारा में हुई, जहां कल शाम पुलिस को सूचना मिली कि बाबूलाल धनवार नामक व्यक्ति अपने घर के बरामदे में अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। मौके पर छापा मारकर पुलिस ने 07 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसकी कीमत 700 रुपये है। आरोपी बाबूलाल धनवार (32) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी कार्रवाई ग्राम तुमीडीह में आज की गई है, जहां महिला कौशिल्या मांझी (42) के घर पर दबिश दी गई। पूछताछ में उसने अवैध रूप से शराब रखने और बेचने की बात कबूल की। मौके से 10 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 1,000 रुपये बताई गई है। आरोपी महिला के खिलाफ भी आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। इन दोनों मामलों में उप निरीक्षक विजय एक्का, एएसआई जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, लोमेश सिंह, आरक्षक नरेन्द्र पैंकरा, विक्रम कुजूर, सुरेंद्र यादव और महिला आरक्षक प्रभावित पुष्पा की अहम भूमिका रही। पूंजीपथरा पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।