रायपुर। सब्जी खरीदने के दौरान मोल भाव को लेकर हुए विवाद में मर्डर हो गया है। दुकानदार ने ग्राहक को सिर के बल उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गई और अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। इस मामले में फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है।
खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 22 मार्च के शाम 6 की है। करीब 50 साल का एक व्यक्ति रावाभाटा बंजारी मंदिर के पास सब्जी बाजार में आया। वहां पर रेशम उर्फ गोलू ढीमर ने सब्जी दुकान लगाई थी। व्यक्ति ने कुमड़ा उठाकर रेट पूछा। फिर वह मोलभाव कराने लगा। इस दौरान दुकानदार गोलू के साथ उसका विवाद हो गया। गोलू ने उसे गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। विवाद बढ़ने के बाद गोलू ने गुस्से में आकर व्यक्ति को मुक्के से मारना शुरू कर दिया। फिर उसने उसे सिर के बल जमीन पर उठाकर पटक दिया। जिस व्यक्ति का सिर फट गया और खून निकलने लगा। इस घटना के बाद आसपास लोगों ने फौरन पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी गोलू ढीमर को गिरफ्तार कर लिया है।