सारंगढ़ बिलाईगढ़ । पशुधन विकास विभाग द्वारा द्वितीय जिला स्तरीय पशु मेला व प्रदर्शनी का आयोजन ग्राम झनकपुर में रविवार को किया गया। इस आयोजन में दुधारु गाय, उन्नत नस्ल के बछड़ा , बछिया, बैल, भैंस, उन्नत नस्ल के बकरे, मुर्गे की प्रदर्शनी के साथ विभिन्न वर्ग के लिए प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में आसपास के पशुपालक किसानों ने भाग लिया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य अभिलाषा नायक, विशिष्ट अतिथि सरपंच संतोषी चौहान, जयकिशन पटेल शामिल हुए।
मेला प्रदर्शनी के तहत चारा प्रसंस्करण, यूरिया उपचार, साइलेज निर्माण व अजोला उत्पादन के अलग-अलग स्टाल लगाया गया था। स्टालों में जाकर किसानों व आंगतुक अतिथियों ने उनके प्रोसेस की जानकारी ली।कार्यक्रम में पहुंचे पशुओं का टीकाकरण किया गया और किसी भी बीमारी का तुरंत उपचार कराया गया। वही अन्य गंभीर बीमारी के लक्षण पाए जाने पर पशु चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी गई। इस मेला में महेश नायक, लिंगराज पटेल, उप संचालक डॉ. एम के पाण्डेय, डॉ. नरेश खुंटे, डॉ. भारती पटेल, डॉ. युगेश चौधरी, डॉ. मोरध्वज सिदार, डॉ. पंकज पटेल, आर बी तिवारी व पशुपालक किसान शामिल हुए।
पशुपालकों को बांटे गए पुरस्कार
चयन समिति के निर्णायक पदाधिकारियों ने प्रत्येक वर्ग की प्रतियोगिता में पशुओं के उन्नत नस्ल व उत्तम स्वास्थ्य के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले पशुपालकों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। दुधारु गाय वर्ग से परस राम नायक, राजू पटेल, जयलाल साहू पुरुस्कृत हुए। बछिया वर्ग से योगेन्द्र नायक, रजत नायक, उग्रसेन नायक पुरस्कृत किया गया। इसी तरह कुक्कुट पालन और भेड़ – बकरी पालन के लिए अन्य 6 किसानों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कार प्रदान किया गया। इस आयोजन में पशुपालक किसान उत्साहित होकर शामिल हुए।