पात्रता रखने वाले शत प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित करने के निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जिले के सभी महाविद्यालय एवं प्रशिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य एवं छात्रवृत्ति प्रभारी की बैठक लेकर आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू किया गया है। इस योजना का लाभ पात्रता रखने वाले एसटी, एससी एवं ओबीसी के शत प्रतिशत विद्यार्थियों को मिलना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालयों को प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों, स्वीकृत आवेदनों और लंबित आवेदनों की वर्गवार समीक्षा करते हुए स्वीकृति हेतु लंबित आवेदनों को प्राथमिकता के साथ अगले दो दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग गोपेश मनहर ने कॉलेजवार और वर्गवार विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों, स्वीकृत आवेदनों एवं लंबित आवेदनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में शासकीय एवं निजी कुल 23 महाविद्यालय संचालित हैं।