खैरागढ़. जिले के विक्रमपुर पश्चिम वन परिक्षेत्र के घने जंगल में मादा भालू और शावक की रहस्मयी मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दी. अधिकारी, वन्यजीव विशेषज्ञ और पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
टीम को मौके पर से खून के निशान नहीं मिले हैं. वहीं दोनों शव पर कोई गहरे चोट के निशान भी नहीं पाए गए हैं. घटना से इलाके में हड़ंकप मच गया है. वहीं शुरूआती जांच में संघर्ष होने का भी प्रमाण नहीं मिला है. यह प्राकृतिक कारणों या किसी आंतरिक बीमारी के कारण हुई मौत का संकेत देता है.
भालू के सभी अंग सुरक्षित थे. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि जंगल में पानी की कमी या विषाक्त भोजन सेवन से भी इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं.