अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही लूट की तीन घटनाओं का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इसके अलावा अंबिकापुर के नजदीक महिला से स्कूटी लूट की घटना में शामिल तीन आरोपितों के साथ लूट के जेवरात खरीदने वाले दो व्यवसायियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपितों में कुनमेरा नवापारा थाना सीतापुर निवासी शिवा उर्फ डेविड (22), ग्राम मेढ़ो थाना सेन्हा जिला लोहरदग्गा झारखंड निवासी लखन उरांव (38) तथा तमता सोनारपारा पत्थलगांव जिला जशपुर निवासी रूपेंद्र श्रीवास (27) शामिल हैं। इनके अलावा लूट के जेवर खरीदने वाले इटकी रांची के रहने वाले सुशील प्रसाद ताम्रकर (46) और पुरानी बस्ती कुनकुरी जशपुर के रहने वाले राजेंद्र सोनी (46) के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। लूट के आरोपितों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कुछ साथी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। सीतापुर क्षेत्र में हथियारबंद नकाबपोशों के द्वारा लूट की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा था। इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने थाना सीतापुर, थाना बतौली, साइबर सेल, स्पेशल पुलिस टीम से एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर सभी मामलों मे त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
घटनास्थल की जांच, सीसी कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने आरोपितों की पहचान सुनिश्चित की। तीन आदतन अपराधियों शिवा उर्फ डेविड एक्का, लखन उरांव और रूपेंद्र श्रीवास की घटनाओं में संलिप्तता की पुष्टि पर सभी को एक-एक कर पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने इन घटनाओं में शामिल अन्य आरोपितों का नाम भी बताया। लूट के जेवरातों की खरीदी करने वाले व्यवसायियों के संबंध में भी जानकारी दी। इसी आधार पर दो व्यवसायियों को भी पकड़ा गया। तीन आरोपित अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।