उत्तर बस्तर कांकेर, जिला पंचायत की प्रथम सम्मिलन (विशेष) का आयोजन 25 मार्च को जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी ने बताया कि उक्त सम्मिलन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा कार्यभार ग्रहण किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़ के विधायक विक्रम उसेण्डी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी द्वारा प्रथम सम्मिलन की अध्यक्षता की जाएगी। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद भोजराज नाग, कांकेर विधायक आशाराम नेताम, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मण्डावी एवं जिला पंचायत की उपाध्यक्ष ताराबती ठाकुर सहित जिला पंचायत के सभी नवनिर्वाचित सदस्य और वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।

0 8 Less than a minute