रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत आज सुबह साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में साइबर सेल और कोतरारोड पुलिस द्वारा ग्राम नवापारा में अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी रेड की गई। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि माघेराम बरेठ अपने खेत स्थित बोर घर में अवैध महुआ शराब का निर्माण कर रहा है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर सुनियोजित तरीके से गवाहों के साथ घेराबंदी की और रेड कार्रवाई की। इस दौरान संदेही माघेराम बरेठ, जो शराब निर्माण और भंडारण से जुड़ी किसी भी वैध कागजात के बिना मौजूद था, को गिरफ्तार किया गया। मौके पर करीब 152 लीटर अवैध महुआ शराब (कीमत – 15,200 रुपये) बरामद की गई, साथ ही शराब निर्माण में उपयोग होने वाले बर्तन जब्त किए गए।

0 8 1 minute read