advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : सरकारधानी राजनांदगांव में अन्र्तराष्ट्रीय कलाकारों का समागम

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कुलपति व संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर का सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा अभिनंदन
संगीतमय आमंत्रण

राजनंदगांव | सी एफ पी जी एस योजनांतर्गत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार व नगर के सुप्रसिद्ध संगीत व नृत्यकला शिक्षाविद डॉ कृष्ण कुमार सिन्हा सचिव चक्रधर कथक कल्याण केन्द्र राजनंदगांव द्वारा आयोजित भव्य तीन दिवसीय राष्ट्रीय सप्तरंग समारोह में समस्त संस्कारधानी के कला सुधीजनों को सेहिल आमंत्रण। दिनांक 24 25 व 26 मार्च समय शाम 7 बजे से स्थान गांधी सभागृह म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड राजनांदगाँव।
उक्त तीन दिवसीय भव्य आयोजन में दिनांक 24 मार्च सोमवार शाम 7 बजे से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के कुलपति व संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर का सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा अभिनंदन तत्पश्चात
शास्त्रीय गायन राग भूपाली में सरगम गीत एवं छोटा ख्याल की प्रस्तुति द्वितीया क्रम में कथक नृत्य कृष्ण वंदना सुंदर गोपालम् की प्रस्तुति चक्रधर कत्थक कल्याण केंद्र संस्कारधानी के कलाकारों द्वारा एवं कत्थक यात्रा द ट्रेवल ऑफ कत्थक नेहा सिंह डांस कंपनी लखनऊ उ.प्र अंतरराष्ट्रीय कलाकार टीवी रियलिटी शो की कलाकार नेहा सिंह एव साथी कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति होगी। उदघाटन सत्र में अतिथि के रूप में महापौर मधुसूदन यादव जी इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ के कुलपति एव संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर एवं राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल के गरिमामय उपस्थिति में होगी।
दिनांक 25 मार्च मंगलवार को नाटक ‘‘निराश पीढ़ी’’ की प्रस्तुति नूतन कला निकेतन बालाघाट के नाट्य कलाकारों की शानदार प्रस्तुति युवा कलाकारों द्वारा वाद्य वृन्द की प्रस्तुति एवं  नृत्य नाटिका कथा रघुनाथ की अनुज मिश्र डांस कंपनी लखनऊ उ.प्र. की भव्य प्रस्तुति होगी एवं 26 मार्च बुधवार को लोक कलाकारों द्वारा संस्कार लोक गीत की प्रस्तुति, चक्रधर कत्थक कल्याण केन्द्र के कलाकारों द्वारा कत्थक नृत्य की बेजोड़ प्रस्तुति सुश्री वसुधा सिन्हा हरिद्वार द्वारा गंगा अवतरण की कलात्मक प्रस्तुति एवं विश्वद्वीप जी एवं प्रदीप जी नई दिल्ली द्वारा कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति होगी।
अत: संस्कारधानी के समस्त कला प्रेमी सुधीजनों से निवेदन है कि इस तीन दिवसीय भव्य कला उत्सव में पधारकर उत्कृष्ट कला प्रस्तुतियों का आनंद ले एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए। कार्यक्रम को सफल बनायें।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button