बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम ने तिफरा के डी-ब्लॉक में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। निगम ने छह से अधिक अवैध निर्माण स्थलों पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान अवैध रूप से बनाई गई सड़कें तोड़ी गईं और फेंसिंग हटाई गई। नगर निगम के बिल्डिंग अधिकारी सुरेश शर्मा के अनुसार, लोग बिना अनुमति के मकान बना रहे थे। सभी अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी दी गई है। साथ ही उनकी निर्माण सामग्री भी जब्त कर ली गई है।
कार्रवाई में भूरी बाई उर्फ पोखरा पति उपेंद्र कश्यप की दो एकड़ जमीन (खसरा नंबर 151-1, 152-2), रामाधार पूरन सूर्यवंशी की 1.96 एकड़ जमीन (खसरा नंबर 144), रमनदीप सलूजा की एक एकड़ जमीन और तीन अन्य लोगों की जमीन शामिल है।
जानकारी के अनुसार, तिफरा के डी-ब्लॉक में अधिकतर जमीन किसानों की है। दलालों ने किसानों से एग्रीमेंट कर अवैध प्लाटिंग शुरू कर दी थी। लोग सस्ते प्लॉट के लालच में ले-आउट, डायवर्सन और कॉलोनाइजर लाइसेंस की जांच किए बिना प्लॉट खरीद रहे थे। इन प्लॉट्स पर मकान भी बनाए जा रहे थे। निगम ने सभी अवैध निर्माण पर रोक लगा दी है।