राजनांदगांव. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च 2025 रविवार को हिंदू नव वर्ष प्रारंभ होने जा रहा है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं सभी सनातनी सामाजिक संगठनों द्वारा बाइक में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। हिंदू नव वर्ष को एक त्यौहार के रूप में पारंपरिक तरीके से सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सनातनी समाज द्वारा मनाया जाता है। बाइक शोभायात्रा में बड़ी संया में महिलाएं भी शामिल हाेंगी। बाइक शोभायात्रा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए गुरुवार को परिषद के जिला कार्यालय महावीर चौक में संगठन की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि 30 मार्च को संध्या 4 बजे महावीर चौक हनुमान मंदिर से बाइक शोभायात्रा प्रारंभ होगी। 7 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा के आयोजन पर भी चर्चा हुई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सहमंत्री नंदूराम साहू, ओमप्रकाश अग्निहोत्री, अरुण गुप्ता, अनूप श्रीवास, सुनील सेन, योगेश बागड़ी, राहुल बलदेव मिश्रा, अंकित खंडेलवाल, बाबाजी मेश्राम, जुगल शर्मा, संगीता शुक्ला, अंजलि वाडेकर, बबीता मिश्रा, हर्षवर्धन शर्मा, टीकाराम त्यागी मौजूद रहे।

0 79 1 minute read